चंपारण : सुबह सवेरे आए भूकंप के झटके, मची अफरातफरी

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला सहित बिहार के गई जिलों में आज सुबह सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। न सिर्फ राजधानी पटना, बल्कि मोतिहारी और छपरा समेत कई जिलों में धरती हिली है. मोतिहारी में तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 महसूस की गई है। वहीं भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार लगभग सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर भूंकप आया था. मोतिहारी, सुगौली , मझौलिया, बेतिया, छपरा, बगहा, सिवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास बताया जा रहा है। अनुमानित रूप से बोल्डे फेडिचे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3मापी गई है। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नेपाल के अलावे चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।