स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में यात्रियों की पूरे सप्ताह होती रही मदद
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बापूधाम मोतीहारी स्टेशन ने फिर पूर्व मध्य रेलवे ने मिसाल कायम किया है। छठ पूजा के समय बाहर से आऐ हुए यात्रियों तथा पूजा के बाद जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने बुकिंग कार्यालय के निकट 6000 वर्ग फीट में एक पंडाल बनवाया था तथा कुर्सियां लगवायी थी।
पंडाल में क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ ? बुथ लगवाया गया और उसे चौबीसों घंटे चालू रखा गया। पंडाल में गाडियों की अद्यतन समय जानने के लिए टी वी की वयवस्था की गयी। पीने के पानी की व्यवस्था की गयी। बूथ पर वाणिज्य विभाग, लेखा विभाग, अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी डियुटी पर लगाऐ गये।
बगल में मेडिकल टीम बैठायी गयी। एंबुलेंस लगातार खड़ा रहा। पंडाल का उद्देश्य यात्रियों को होल्ड करके रखने का था ताकि एकाएक प्लेटफार्म पर भीड नहीं बढे।
यात्री गाडियों के आगमन प्रस्थान पर नजर रखने तथा यात्रियों को ट्रेन में चढने में कोई व्यवधान नहीं आऐ इसके लिए स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक, अतिरिक्त स्टेशन मास्टर और कांटा वाला को लगाया गया था तो कोचिंग अधीक्षक एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक की जिम्मेदारी भीड़ प्रबंधन में लगे लोगों की खान पान की व्यवस्था देखने की।
इस प्रकार रेल प्रशासन ने काफी चुस्त दुरूस्त व्यवस्था की और प्रतिफल यह हुआ की कोई भी अनहोनी मोतीहारी में नहीं हुयी और यात्रियों द्वारा प्रबंधन की प्रशंसा भी की गयी। मोतीहारी में स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने अपने निजी संपर्क से कई सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा तथा 9 नवंबर से 16 नवंबर तक यात्रियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था करायी।
भोजन उपलब्ध कराने में लायंस क्लब कपल, ईस्ट चंपारण लायंस क्लब, रोटरी क्लब, यथार्थ सेवा समिति रोटी बैंक, पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन, शंभू शरण शांति शरण मेमोरियल ट्रस्ट, स्व शकुन्तला सिंह के परिवार ने अहम भूमिका निभायी। डा आशुतोष शरण, डा विवेक गौरव, चंदन कुमार, संजय सिंह, अंगद सिंह,
राम भजन, सोनू श्रीवास्तव, संगीता चित्रांश, सुधांशु रंजन तथा इनकी टीम ने भंडारा कार्यक्रम को सफल करने में काफी महती भूमिका निभायी। ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जिस दिन 800 से कम लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया हो। समस्तीपुर मंडल ही नहीं बल्कि पूरे पूर्व मध्य रेल में मोतीहारी की चर्चा हो रही है।