चंपारण : ईस्ट चंपारण लायंस क्लब का मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चौथा वर्षगांठ मना

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के द्वारा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत 4 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा देते आ रही है। जिसका आज ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने स्थापना का चौथा वर्षगांठ मनाया। यह संचालित प्राथमिक निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र बिहार का दूसरा और भारत का चौथा सेंटर है।

इस सेंटर के सफल संचालन कर्ता डॉक्टर परवेज, डॉक्टर सुरेश चंद्रा, डॉक्टर एम यू अख्तर एवं सहयोग दे रहे स्टेशन सुप्रीटेंडेंट दिलीप कुमार को क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार सिंह, सचिव लायन सुधीर कुमार गुप्ता, एवं जोनल चेयर पर्सन सुधांशु रंजन एवं सदस्य लायन लोकेश गुप्ता ने सॉल और बुके देकर सम्मानित किया।

स्टेशन पर रिवॉल्विंग व्हील स्ट्रेचर नही था, जिसके कारण मरीज यात्रियों को चढ़ाने उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके लिए स्टेशन सुप्रीटेंडेंट ने जोनल चेयर पर्सन लायन सुधांशु रंजन से क्लब के माध्यम से दिलाने का आग्रह किया था। जिसको आज अपने फर्स्ट एड सेंटर के चौथी शालगिरह के अवसर पर स्टेशन सुप्रीटेंडेंट को ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने दिया।

इस अवसर डॉक्टर परवेज और लाइफ डाइग्निस्टिक सेंटर के डायरेक्टर लायन पंकज कुमार ने घोषणा किया कि ईसीजी के साथ डायबेटिक कैंप महीने के अखरी रविवार को चल रहे प्राथमिक निशुल्क सेवा केंद्र पर बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा। मौके पर लायन आलोक कुमार, लायन अनिल कुमार वर्मा, लायन पंकज कुमार, लायन लोकेश गुप्ता, लायन आदित्य कुमार सिंह एवं अन्य लायन सदस्य और रेलवे के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।