ज्योति कुमारी को मिली कबड्डी टीम की कमान, रबिता संभालेंगी उप कप्तानी की जिम्मेदारी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बनगांव, सहरसा में आगामी 21-23 अगस्त तक होने वाली 50 वीं गोल्डेन जुबली बिहार स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण की टीम रवाना हो गई। टीम में ज्योति कुमारी (कप्तान), रबिता कुमारी (उप कप्तान), मुनीता कुमारी, शिल्पी कुमारी, नंदनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुनीता कुमारी, नूर, चांदनी, अनुपम, छोटी व पुष्पांजलि को जगह मिली है।
गांधी मैदान में तीन दिन पूर्व हुई एकदिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। यह जानकारी इस्ट चंपारण कबड्डी एसोसिएशन के सचिव भानु प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि टीम काफी मजबूत है। ज्योति कुमारी व रबिता कुमारी कभी भी अपने विलक्षण प्रदर्शन से खेल का रूख मोड़ने में सक्षम है।
टीम मैनेजर ऋषि राज व दीक्षा कुमारी है। कोच की जिम्मेदारी शुभम सिंह संभालेंगे। मंगलवार को खिलाड़ियों का दल एसोसिएशन के संरक्षक सह नगदाहां सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि से उनके राजा बाजार स्थित कार्यालय कक्ष में मिला। जहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। साथ ही जीत का मूलमंत्र भी बताया। कहा कि खेल का मैदान हो या जीवन का सफर, हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें।
उसके बाद जीत हासिल हुई, तो ठीक और यदि हारे भी तो हार काफी हद तक जीत से बेहतर होगी। उन्होंने खिलाड़ियों से हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने खिलाड़ियों से हमेशा सकारात्मक होकर खेलने की अपील की है। उपाध्यक्ष अरुण सर, अरूण गुप्ता, टिंकू जी, दीपक तिवरी सौरभा कुमार बेनजीर खान, पूर्णिमा यादव आदि ने खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।