चंपारण : शिक्षा ही मानव जीवन की ज्योति है,विद्या से विभूषित व्यक्ति की पूजा पूरे संसार में होती है : डीडीसी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। शिक्षा जीवन के लिए संजीवनी बूटी की तरह है। इसकी शक्ति से व्यक्ति की पूजा देश विदेश में होता है। एक प्रकार से शिक्षा ही मानव जीवन की ज्योति है। विद्या से विभूषित व्यक्ति की पूजा पूरे संसार में होती है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय ने आज पीपरा के बेदीवन मधुबन में स्थित जे ए इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने अपने सम्बोधन में अभिभावक एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी एसएस पाण्डेय, चकिया नगर सभापति पावन सराफ, निदेशक श्याम जायसवाल, अध्यक्ष नीतू जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यकम का आगाज गणेश वंदना से हुई। इसके बाद स्कूली छात्रों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

मोबाईल का दुष्प्रभाव विषय लघु नाटक का मंचन दर्शकों को खूब लुभाया। प्राचार्य आर के दूबे ने शैक्षणिक सत्र के सफर से अभिभावकों एवं अतिथियों को अवगत कराया। मौके पर रविरंजन कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश ठाकुर, रंजीत कुमार,पवन कुमार,मो सेराज,मो सरफराज,छोटन पाण्डेय, परमानंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।