चंपारण : जिलेवासियों को ईद की बधाई, शांतिपूर्ण तरीके से मना त्योहार : एसपी

मोतिहारी
  • बताया जिले में शांति भंग करने वाले की खैर नहीं, विभिन्न स्थानों से 27 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले वासियों को ईद पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी चौकसी के बीच जिले में सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण पर्व मनाया गया है। वहीं अब जिले में शांति भंग करने और अपराध की मंशा रखने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर सुनियोजित तरीके कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में फिर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इन गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 महिला प्रताड़ना, 01 शस्त्र अधिनियम, 02 एनडीपीएस अधिनियम एवं 01 चोरी के कांड का आरोपी है। मुख्य गिरफ्तारियों में मुफ्फसिल थाना से प्रभु कुमार पिता श्यामनंदन प्रसाद ग्राम मछहां थाना मुफ्फसिल को महिला प्रताङणा के कांड में गिरफ्तार किया गया है। हरसिद्धि थाना से अशोक कुमार ग्राम मुरली, थाना संग्रामपुर को 01 कारतूस, 01 मोटर साइकिल एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम अंतर्गत कार्यवाई की गई है।

सुगौली थाना से उमेश साह पिता ईश्वरी प्रसाद ग्राम, थाना रक्सौल एवं इम्तियाज उर्फ मुन्ना पिता नगूर मनी कलाम ग्राम एलाई गुण्डी, साउथ इन्क्लेव, शिवगंगा, तमिलनाडु को 10.140 कि. ग्राम चरस, 02 हिरण का सींग, 01 मोटर साइकिल, 01 मोबाइल, 03 एटीएम, 01 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड एवं 01 पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. अधिनियम अंतर्गत कार्यवाई की गई है। हरैया थाना से रितेश कुमार गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद ग्राम मिश्रा काॅलोनी डंकन रोड थाना हरैया को 02 चोरी के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर विधिमान्य कारवाई किया गया है। साथ ही महुआवा थाना से 02 मवेशी बरामद कर विधिमान्य धाराओं में कारवाई की गई है।

  • एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने की छापेमारी, शराब सहित 12 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 12 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं। शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पकङीदयाल, तुरकौलिया, कल्याणपुर, मधुबन, ढाका, हरसिद्धि एवं हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के उपरांत 249 लीटर विदेशी शराब, 79 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटर साइकिल तथा 01 स्कूटर को जप्त किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 14 कांड दर्ज किये गए हैं।

  • जुर्माना की हुई वसूली

बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 24,000/- जुर्माना वसूल हुए हैं। वहीं जिला अंतर्गत कुल 09 वारंट का तामिला हुआ है।