चंपारण : प्रख्यात अधिवक्ता पप्पू दुबे के पिता का निधन, अंतिम दर्शन देखने को लगी भीड़

मोतिहारी
  • समाज सेवा में रखते हुए लोगों की मदद में सदैव रहते थे तत्पर

मोतिहारी /राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले के प्रख्यात अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे को पितृ शोक लगा है । उनके पिता ब्रह्मलीन रामएकबाल दूबे का आज निधन डॉ अतुल कुमार के क्लिनिक में दोपहर को हो गयी।

बताया जाता है कि उनका तबियत कल शाम को ही बिगड़ गयी थी। डॉ अतुल कुमार के निजी नर्सिंग होम में के जाया गया ।जँहा दिनमे उनका निधन हो गया। निधन की सूचना पर जिले के सभी अधिवक्ता व प्रबुद्ध गन समाज सेवी एवं जन प्रतिनिधियों का अंतिम दर्शन के लिए देर शाम तक तांता लगा रहा।

अधिवक्ता दुबे के बड़े भाई बबलू दूबे ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार पैतृक गांव संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबेटोला में कल गुरुवार को दिन के एक बजे किया जाएगा। उनके निधन से मर्माहत लोंगों ने दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।