चंपारण : नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सभी की होनी चाहिए भूमिका : डीएम

मोतिहारी

नगर निगम बेहतर करने के लिए प्रयासरत है, इसमें आम लोगों की भागीदारी जरूरी : महापौर

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सभी वार्ड पार्षद, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, बैंक के प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि नगर निगम पूरे जिले की पहचान है। इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अच्छे कार्य किया जा रहे हैं।

वार्ड पार्षदों को अपने वार्ड को सबसे अच्छा बनाने की प्रतियोगिता की भावना के साथ कार्य करनी चाहिए। आप सभी वार्ड पार्षद जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और आपकी बातों को लोग सुनते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं। डीएम ने कहा कि शहर की साफ-सफाई एक बड़ी जिम्मेदारी है। नगर क्षेत्र के अंदर सरकारी जमीन चिन्हित किया जा रहा है। जिसका स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा।

मोतीझील के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाएगा और वहां नो वेंडिंग जोन चिन्हित किया जाएगा। शहर में ट्रैफिक सुधार पर कार्य चल रहा है, पुलिस प्रशासन से भी बात हुई है। हवाई अड्डा की चहारदीवारी की बात चल रही है। शहर में लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था है। कई अन्य स्थानों को चिन्हित कर पोल लगाए गए हैं, जहां लाइट लगाई जाएगी।

इस अवसर पर महापौर, नगर निगम मोतिहारी ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ रखने के लिए कचरा रखने की जगह को पक्की कारण कराई जा रही है। अभी मानव बल की कुछ कमी है इसके लिए 600 और मानव बल लिया जा रहा है। निगम सभी घरों को स्वच्छ रखने के लिए प्रयासरत है, इसमें आम लोगों की सहयोग और भागीदारी जरूरी है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत कचरा के स्रोत पृथक्करण विषयक कार्यशाला भी हुई। जिसे संबोधित करते हुए नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। ताकि गीले कचरे का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। गीले कचरे का प्रोसेसिंग कर ऑर्गेनिक खाद/ कंपोस्ट आदि अन्य उपयोगी वस्तु बनाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इससे निगम के आय में भी वृद्धि होगी। नगर आयुक्त ने कहा कि एक साथ गीला और सूखा कचरा रख देने पर उसका पृथक्करण बहुत मुश्किल हो जाता है और फिर उसका प्रोसेसिंग नहीं हो पता है। उन्होंने कहा कि ठेला के माध्यम से डोर टू डोर एवं गाड़ी के द्वारा कचरा पॉइंट से अभी कचरा उठाव किया जा रहा है। जिसका और विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुख और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए निगम के दो से तीन वार्डों में गहन जागरूकता अभियान चलाई जाएगी और उसकी सफलता पर निगम के सभी वार्डों में इसका प्रयोग किया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सक, बैंकर्स एवं अन्य संगठनों से उपस्थित गणमान्य एवं वार्ड पार्षदों से परामर्श लिया गया और उसके अनुपालन का विश्वास दिलाया गया। बैठक में उप महापौर लाल बाबू प्रसाद भी उपस्थित थे।