प्रत्येक बुधवार को होना है स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड से बचाव की दी जानकारी
Motihari/Rajan Dwivedi: आज अभियंता महाविद्यालय (इंजीनियरिंग काॅलेज) मोतिहारी में छात्रों एवं शिक्षकों की स्वास्थ्य जांच सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ख़ालिद अख़्तर ने किया। जिसमें 50 से अधिक छात्र- छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बी. पी. (रक्त-चाप) जांच की गई और उन्हें दवाइयां दी गई। डॉ खालिद अख्तर ने बताया कि जाँच के दौरान कई शिक्षक उच्च रक्तचाप तथा शुगर से पीड़ित पाए गए। मौके पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अंजनी कुमार के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाइयां उपलब्ध कराना है। अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे खास कर सुबह एवं शाम के समय अपना अतिरिक्त ध्यान रखे|
इस समय में बीमारियो से संक्रमित होने की ज्यादा संभावना रहती है” उन्होंने बताया कि हमारा पहला काम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हम अपने दैनिक कार्य सही तरीके से कर पाएंगे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सकारात्मक रूप से कार्य कर रही है। सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क और सजग रहना चाहिए। मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने छात्रों को अनियमित भोजन एवं अनियमित दिनचर्या से बचने की सलाह दी,उन्हें बताया इससे उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पर सकता है|
डॉ खालिद अख्तर ने छात्रों को बताया कि कोरोना का दौर अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में खुद की सुरक्षा जरूरी है, उन्होंने बताया कि सभी लोगों को कोविड का तीनों डोज़ लेने के साथ ही साफ-सफाई अपनानी चाहिए साथ ही मास्क पहनना चाहिए। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से हम खुद को वायरस से बचा सकते हैं। मौके पर डॉ खालिद अख्तर, नीतू कुमारी जीएनएम, विपिन बैठा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।