चंपारण : चर्चित अमित हत्याकांड व लूटकांड का पटाक्षेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार : एसपी

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला पुलिस ने हत्या व स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का पटाक्षेप करते हुए मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। उक्त उपलब्धि पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा गठित विशेष टीम को मिली है। इस संबंध में एसपी श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा बाजार गांव निवासी विष्णु कुमार है।

उसके पास से लूट के शिकार स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गये दुकान की चाभी का गुच्छा एवं खाता-बही तक बरामद किया गया है। इसने बीते 15 मई को तुरकौलिया के स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार हरसिद्धि थाना अंतर्गत शीतल बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान से घर लौट रहे थे, इस बीच बलियाघाट के समीप गोली मारकर आभूषण लूट लिया गया था। कांड के उद्भेदन के लिए सहायक पुलिए अधीक्षक श्रीराज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी में उक्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ के दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमित हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। उसी के निशानदेही पर हरसिद्धि थाना के बैरियाडीह स्थित सागवान के बगीचा में छुपाये गये स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गये दुकान की चाभी एवं खाता बही बरामद किया।

इस घटना में उसने अपने शार्गिदो के नाम का खुलासा किया है। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबडतोड़ छापेमारी कर रही है। छापेमारी में उपरोक्त अधिकारियों के अलावें थानाध्यक्ष हरसिद्धि विक्रांत सिंह, पुअनि रवि रंजन कुमार, सअनि सुबोध कुमार, बिनोद कुमार सहित हरसिद्धि थाना के रिर्जव गार्ड शामिल थे। बताया कि गिरफ्तार विष्णु कई अपराधिक कांडो का अभियुक्त है। उसके विरूद्ध कई कांड दर्ज है। इनमें तुरकौलिया कांड संख्या 546, 457 और हरसिद्धि कांड संख्या 322 एवं 339/23 अंकित है।