चंपारण : लाभुकों से लेंगे फीडबैक, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: श्रेष्ठ अनुपम

मोतिहारी
  • तुरकौलिया, कोटवा और बजरिया के पीडीएस दुकानदारों के साथ एसडीओ ने की बैठक

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। स्थानीय समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में आज मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम ने जिले के तुरकौलिया, कोटवा और बजरिया प्रखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी डीलरों से एक एक कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

एसडीओ ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं बिल्कुल स्वच्छ बनाई जाए। सभी उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि घटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसडीओ ने कहा की वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीडीएस लाभूकों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करेंगे। कहीं से भी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने विक्रेताओं को आश्वस्त भी किया कि किसी के प्रभाव या प्रलोभन में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडीएस का कोई भी दुकानदार कभी भी अपनी समस्या लेकर मिल सकता है या बता सकता है। एसडीओ के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए गए टास्क में हर संभव सहयोग करने और इस कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे।