चंपारण : भवानीपुर मतवाराम टोला में आग से नौ लोगों के घर जले, लाखों की क्षति, एक बच्चे का हाथ झुलसा

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। संग्रामपुर प्रखंड स्थित दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर छह मतवाराम टोला में सोमवार की दोपहर में अचानक लगी आग में लगभग नौ लोगों का घर जल कर राख हो गया। आग पर काबू पाने के दौरान स्थानीय ग्रामीण युवक रोहित कुमार का हाथ आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया जिसका इलाज चल रहा हैं। इस अग्निकांड में नौ लोगो के घरों में रखे गए अनाज,कपड़ा, बर्तन ,बिछावन,साइकिल,एक बाइक सहित लगभग आठ लाख की परिस्मम्पति जल गई।

ग्रामीणों आग बुझाने प्रयास में जुटे ही थे कि अग्निशामक दस्ता की पहुची टीम ने आग पर काबू पाया वरना पूरा गांव जल कर राख हो जाता। मुखिया गोपालजी सहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निकांड में लालदेव महतो, मुन्ना महतो, दिनेश महतो, नरेश महतो, सुबोध महतो, अर्जुन महतो, बिक्रमा महतो, जितेंद्र महतो व सत्येंद्र महतो के घर जले हैं।

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे जीप सदस्य पंकज कुमार द्विवेदी ने तत्काल इसकी जानकारी सीओ सुरेश पासवान को देते हुए पीड़ित परिवारो को खध्यान उपलब्ध करवाने को कहा ताकि पीड़ितों को खाने की समस्या उतपन्न नहीं हो।

जबकि पूर्व मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा ने अग्निकांड पर दुःख ब्यक्त करते हुए अग्निपीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया। सीओ सुरेश पासवान ने कहा कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को पीड़ितों की सूची बनाने के लिए भेजा गया हैं रिपोर्ट आते ही आपदा के तहत सहायता राशि दी जाएगी।