चंपारण : रेड क्रॉस सोसायटी का सही संचालन के साथ निर्वाचन तिथि तय करें : डीएम शीर्षत कपिल अशोक

मोतिहारी

परामर्शदायी समिति की समीक्षा बैठक में आय- व्यय का लिया लेखा जोखा…

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी की परामर्शदायी समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी के संचालन, निर्वाचन की तिथि तय करने और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।
रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में ब्लड डोनर मेंबर की कुल संख्या लगभग 2200 है। रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी द्वारा ब्लैंकेट,मास्क, हाइजींक कीट तथा बाढ़ राहत सामग्री जो जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया है‌।

रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के लिए ब्लड सेपरेटर शीघ्र ही क्रय की जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में पिछले 1 वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा, निर्वाचन हेतु तिथि का निर्धारण, निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन की तिथि का निर्धारण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।

जिलाधिकारी ने सभी रेड क्रॉस सोसाइटी मेंबर को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरव सुमन यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला भूमि उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी मेघा कश्यप, हरेंद्र सिंह सरकारी अधिवक्ता, श्रीप्रकाश चौधरी, धर्मवर्धन प्रकाश , डॉ आशुतोष शरण , सचिव नवयुवक पुस्तकालय, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स डॉ परवेज, राहुल अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच , धीरज मिश्रा ,पवन सर्राफ, अध्यक्ष ईस्ट चंपारण लायंस क्लब आदि उपस्थित थे।