चंपारण : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा को किया विकसित : राधामोहन सिंह

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। कृषि व किसान उन्नति के लिए जब जब आग्रह किया गया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंपारण आना स्वीकार किया है। इनके विराट व्यक्तित्व की पहचान है कि आज चौथी बार चंपारण की धरती पर इनका आगमन हुआ। बार चुनाव होने से विकास कार्य अवरुद्ध होता है। इनके द्वारा ही वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा विकसित किया गया, जो देश हित में प्रक्रियाधीन है।

उक्त बातें रविवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित किसान उन्नति मेला के दूसरे दिन अपने सम्बोधन में पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इस मेला में आए 99 फीसद मध्यम वर्ग के लोग हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इनकी आमदनी वर्तमान में 12 लाख को टैक्स से मुक्त कर दिया है।

अटल जी के सौवीं जयंती पूर्ण होने पर मोतिहारी कचहरी चौक के समीप अटल उद्यान और अटल द्वार की स्थापना की गई है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंडों में जाकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने को लेकर जागरूक करेंगे। कहा कि अटल जी द्वारा स्थापित पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र आज उन्नति कर देश का सर्वोत्तम कृषि विज्ञान केंद्र बना है।

गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो 12 करोड़ शौचालय बना कर माताओं बहनों को इज्जतघर दिया। दस करोड़ परिवारों को नलजल दिया, और अब हर घर को छत की बारी है। देश के किसान उन्नत हों इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बराबर प्रयासरत रहते हैं। एफपीओ को कोऑपरेटिव से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए तेरह सौ करोड़ रुपया नावार्ड से लोन लेकर बाजार समिति का निर्माण किया जा रहा है।

सीतामढ़ी में निर्माण कार्य चल रहा है और मोतिहारी में बाजार समिति के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। मार्केटिंग को बृहद करने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट रक्सौल में बनेगा। वहीं मोतिहारी में भी एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। दो एक्सप्रेस हाइवे बन रहा है।

किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था करने के लिए पीएम मोदी ने साढ़े ग्यारह हजार करोड़ की राशि, डैम व बराज बनाने के लिए स्वीकृत किया है। बिहार के विकास में एक एक किसान की आवश्यकता है। कहा कि कोई भी किसान कृषि फिडर के लिए यदि आवेदन देता है तो उसे एक माह के अंदर मात्र 64 पैसे प्रति यूनिट बिजली आपूर्ति की जाएगी।