चंपारण : नवयुवक पुस्तकालय परिसर में लगाया नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, मरीजों की लगी भीड़

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। शहर के मीना बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कृष्णा राजगढ़िया के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मद्रास शंकर नेत्रालय में 4 साल के अनुभवी डॉक्टर वंदना केयाल एवं डॉक्टर अमर केयाल ने भाग लिया।

उन्होंने नेपाल के बीरगंज स्थित अस्पताल से अपने 30 सदस्यों की टीम के साथ निःशुल्क सेवा दी। नेत्र जांच टीम जांच की मशीनों को लेकर मोतिहारी सुबह साढ़े सात बजे पहुंच चुकी थी। एक घंटे मशीन इंस्टालेशन के पश्चात् जांच कार्य प्रारंभ हो चुका था।

इस निःशुल्क जांच शिविर को सफल बनाने में उप मेयर डॉ लाल बाबू प्रसाद का भी विशेष योगदान रहा। जिन्होंने पुस्तकालय परिसर में हर तरह की व्यवस्था में परेशानी होने पर अपना साथ दिया। शिविर को सफल होने में डॉ अमित कुमार, संतोष कुमार त्रिवेदी का भी विशेष योगदान रहा।

अधिवक्ता प्रदीप कुमार गिरि बीके गार्डन के संचालक संजय जायसवाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने अपने तन मन एवं धन से इस कार्यक्रम को सफल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। जांच शिविर में क्यूआर कोर्ट के द्वारा कुल 406 रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें 368 लोगों ने जांच कराई।

क्यूआर कोड एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जो नहीं करा पाए वैसे 496 लोगों ने सपॉट रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क जाच कराया। इस कार्यक्रम में कई लोगों को गंभीर समस्या निकली जिसका। उचित परामर्स जांच शिविर के माध्यम से दिया गया। साथ में बहुत से लोगों को निःशुल्क दवा भी इस कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।

इस कैंप के माध्यम से जो भी व्यक्ति या मरीज गए हॉस्पिटल में अपना आपरेशन कराएंगे। बताया कि उन्हें नार्मल रेट से कम रेट अथवा अर्थात् स्पेशल डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। साथ ही काफी लाचार व्यक्तियों के लिए मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन की व्यवस्था कराने पर विचार किया जा रहा है। शिविर में शहर के काफी गणमान्य लोगों ने भी अपना जांच कराया एवं काफी लोगों ने इस शिविर माध्यम से अपने आँखों के लिए उचित मार्गदर्शन लिया।