- 58 एटीएम, एक स्वैप मशीन, पांच मोबाइल, तीन बाइक, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के विभिन्न हिस्सों में एटीएम और स्वैप मशीन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साथ ही पांच ठगेरों को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन, एक आग्नेयास्त्र, गोली, एक व्यक्ति के नाम तीन -तीन जाली आधार कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाका थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड और स्वैप मशीन से ठगी करने वाले कुछ लोगों की गतिविधियां देखी जा रही है।
जिसके बाद सदर डीएसपी श्रीराज, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ठगेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई तो ढाका के बैरगनिया मोड़ स्थित एक ठिकाने से पांच जालसाजों को एक देसी कट्टा , गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 58 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन बरामद किए गए हैं।
साथ ही एक ही व्यक्ति के नाम से तीन अलग-अलग आधार कार्ड, तीन बाइक, पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में तीन के पुराने जालसाजी रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। पुलिस टीम में ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र, तकनीकी शाखा एवं ढाका थाना के पुलिस जवान शामिल थे।