चंपारण : प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालिका कबड्डी टीम रवाना

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सिवान जिला कबड्डी संघ द्वारा 22 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीरादेई सिवान में दिनांक 26 से 28 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिला की बालिका टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण की टीम मंगलवार को रवाना हो गया।

जिसमें नीलू कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रुखसाना खातून, सजमा खातून, स्वेता कुमारी, स्वीटी कुमारी, पूनम कुमारी, दीपावली कुमारी, शिल्पी कुमारी, अवंतिका कुमारी, कुमारी शमी, आरुषि राज शामिल हैं। टीम कोच अंशु यादव व टीम प्रबंधक पिंकी देवी टीम के साथ गए हैं।

सचिव भानू प्रकाश ने बताया कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपना व जिले का नाम रौशन करेंगे। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रो.डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय, मुन्ना गिरी, अमित सर, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, कुंदन कुमार आर्य, रजनीश कुमार, टिंकू जी, अरुण सर, पूर्णिमा यादव, ज्योति कुमारी इत्यादि ने दी।