-शिवरात्रि पर अगरवा में किया शिव ध्वजारोहण

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। नगर के अगरवा मोहल्ले में संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी निशा बहन ने शिव ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राय रोहित शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव पूजन राउत, बीके ममता आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजक बीके संगीता बहन ने किया।
उक्त अवसर पर बालगंगा सेवा केंद्र प्रभारी बीके निशा बहन ने कहा कि भारत की भूमि पर परमात्मा का अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा नई दुनिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए अब अंतिम समय मे आत्मा को इतना सशक्त कर लेना है कि किसी भी विपरित परिस्थिति का प्रभाव न पडे।
उन्होंने उपस्थित भाई बहनों को बेहतर जीवन के लिए संकल्प कराया जिसमें सभी आत्माओं के प्रति शुभकामना रखना, न दुख लेना न दुख देना और न दुख लेना। किसी के प्रति बद्दुआ नहीं देना। सभी के प्रति रामविलास रहना। दाता बन सभी को गुणो का दान देते रहना। किसी तरह का छोटा-मोटा भी व्यसन नहीं लेना आदि था।
कहा कि अब परिवर्तन की अतिम बेला में हमें रोज अपनी चेकिंग करनी है कि हमारे अंदर सूक्ष्म भी कोई अवगुण तो नहीं रह गया हे। अगर कुछ भी कमी कमजोरी हो तो आज शिव बाबा के ऊपर अर्पण कर अपने को बिल्कुल हल्का कर लेना है और अपने पुरुषार्थ की गति इतना तेज करना है कि जल्द से जल्द संपूर्णता को प्राप्त करें।
कार्यक्रम में बाल गंगा सेवा केंद्र की सहयोगी बीके ममता के अलावा काफी भाई-बहन शामिल थे और सभी ने शिव ध्वज के नीचे मजबूत संकल्प लिया तथा बाबा के बताएं हुए श्रीमद् पर चलने का संकल्प लिया।