चंपारण : अच्छी गुणवत्ता वाला नीरा स्वस्थ के लिए लाभदायक होता है : डीएम

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में आज जीविका समूह द्वारा संचालित नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले नीरा का संग्रहण करें। अच्छी गुणवत्ता वाला नीरा स्वस्थ के लिए लाभदायक होता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्ट्री कार्यालय के आलावा अन्य प्रतिष्ठान, जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है, उन सभी जगहों पर नीरा बिक्री केंद्र की शुरुआत सुनिश्चित की जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, जीविका के डीपीएम, एक्साइज सुप्रीडेंट, रजिस्ट्रार, जीविका के बीपीएम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।