मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहरवा महानन्द गांव में तंत्र-मंत्र को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपनी ही दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान पहलाद साह के बेटे झून्ना स (19) के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले उसने धारदार तलवार से अपनी दादी भागमती देवी (55) की तलवार से काटकर हत्या की फिर शव के पास बैठकर तलवार की धार लगाता रहा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
इसके अलावा, उसने अपने दादा सुखदेव साह (60) को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया है। घटना गुरवर रात करीब तीन बजे की है। भाभी नीलम देवी ने बताया कि घटना रात करीब तीन बजे की है जब आरोपी झून्ना घर का गेट पीट रहा था और उसने सबसे कहा कि वह उन्हें मारने आया है।
भाभी नीलम देवी के अनुसार, युवक ने पहले अपने दादा पर हमला किया, लेकिन दादा भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।इसके बाद युवक ने दादी के पास रखी तलवार उठाई और उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तलवार में धा लगनी शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई है और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।