चंपारण : राष्टीय एकता को बढ़ावा देने में हिन्दी की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका : जिलधिकारी

मोतिहारी

-हिंदी दिवस के अवसर पर जिला सामान्य शाखा के तत्वावधान में हिन्दी दिवस सामारोह का किया आयोजन

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। हिन्दी दिवस के अवसर पर जिला सामान्य शाखा के तत्वधान में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में हिन्दी दिवस सामारोह का आयोजन किया गया। सामारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्जवलित कर सामारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी, समाहरणालय संवर्ग के कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोगों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बडी भाषा के रूप में स्थापित है। उन्होने कहा कि राष्टीय एकता को बढ़ावा देने में हिन्दी की अपनी महत्वपूर्ण भुमिका है।

हिन्दी राष्ट्र भाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के संस्कृति का सम्वाहक भी है। भाषा के औचित्य आधुनिक समय में भी बना रहे, इस दिशा में हमें लगातार कार्य करने कि अवाश्यकता है। उन्होने कहा कि आज हिन्दी दिवस पर हिन्दी को सरोकार, रोजगार एवं ज्ञान की भाषा बनाने का संकल्प हमें लेना चाहिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को अपने सभी कार्य हिंदी भाषा में संपादित करने एवं कार्यालय कार्य में हिंदी भाषा को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई। मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि आज का दिन भारत की आधिकारीक भाषा के रूप में हिन्दी को अपनाने का प्रतिक है जो 14 सितम्बर आज ही के दिन संविधान सभा द्वारा लिया गया निर्णय था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी गणमान्य का स्वागत जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी जसवंत कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी,सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पूर्वी चंपारण सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण तथा साहित्य प्रेमी सभागर में उपस्थित थे।