चंपारण : सभी सदस्यों के साथ मिलकर करूंगा काम, जरूरतमंदों की होगी मदद : सुजीत

मोतिहारी
  • ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के नये सत्र के अध्यक्ष बने सुजीत कुमार सिंह
  • लायंस क्लब का 45 वां पदस्थापन समारोह हर्षोल्लास के बीच संपन्न

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब का 45 वां एवं लियो क्लब का तीसरा पदस्थापना समारोह मोतिहारी स्थित अमर रिसोर्ट के सभागार में हुआ। जिसमें सबसे पहले ध्वज वंदना के उपरांत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रकाश नंदा, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गनवंत मलिक, रीजन चेयरपर्सन राजेश श्रीवास्तव, जोनल चेयरपर्सन सुधांशु रंजन वर्तमान अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष विनय देवकूलीयार सचिव सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सभा का संचालन वरीय लायन सदस्य अमरनाथ साहू ने किया। पूर्व अध्यक्ष लायन विनय देवकुलियर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पिछले सत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किए। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गनवंत मलिक ने 7 लायन मेंबर को सदस्यता की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा ने नए सत्र के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार सिंह, लियो अध्यक्ष आशुतोष नारायण सचिव लायन सुधीर कुमार गुप्ता, लियो सचिव आदित्य जयसवाल, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार सेन, लियो कोषाध्यक्ष अर्जुन सरदार उपाध्यक्ष चंदन कुमार, अशोक जयसवाल,

सह सचिव आलोक कुमार सह कोषाध्यक्ष लायन आदित्य कुमार सिंह, सहित कैबिनेट पदाधिकारी में लायन जितेंद्र ज्वेलर्स ,डॉ परवेज अजीज, मनोज जायसवाल, अमरनाथ साहू, डॉ सुरेश चंद्र, सतीश गुप्ता, अनुपम जयसवाल,महेश चंद्र लाल राजकिशोर प्रसाद अभिषेक नारायण, डॉ सच्चिदानंद पटेल, अजीत कुमार,राजू कुमार,अजय आजाद, लोकेश गुप्ता को पद की शपथ दिलाई। साथ ही उनके दायित्व से अवगत कराया।अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को कॉलर एक्सचेंज कर पदभार दिया गया।

सभी पदाधिकारियों को सभा में उपस्थित लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कर बधाई दिया। महिला सशक्तिकरण के तहत क्लब ने दो जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दिया। अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करूंगा, जिसमें आई एवं दंत चेकअप कैंप, मोतियाबिंद ऑपरेशन, मेडिकल कैंप,पर्यावरण संरक्षण के साथ जरूरतमंदों के बीच सहायतार्थ कार्य करता रहूंगा।

वही पूर्व अध्यक्ष विनय देवकुलियार तथा लियो अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने पिछले सत्र में बेहतर कार्य करने वाले चेयर पर्सन एवं सदस्यों को अवार्ड देकर मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित कराया। वहीं लायन विजय कुमार सिंह, मोबीन अहमद, उमेश कुमार चौहान, किंग कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार झा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता ग्रहण की एवं आमंत्रित सदस्य सच्चिदानंद सत्यार्थी और पंकज कुमार बनाए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद अग्रवाल ने कहा कि,हमारा उद्देश्य ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों में सेवा को पहुंचाना है,इसके लिए क्लबों के द्वारा गांव को गोद लेना,बच्चों को गोद लेकर शिक्षित कर उसके जीवन में मुस्कान लाना, नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्वावलंबी बनाना, पर्यावरण की रक्षा,जल संरक्षण, नेत्र ज्योति जगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी । सभी पदाधिकारियों को लायनवाद के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए बधाई दी। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वरीय लायन विजय अग्रवाल को वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लैपल पिन लगाकर सम्मानित किया।

इस समारोह को रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश श्रीवास्तव एवं जोनल चेयरपर्सन लायन सुधांशु रंजन उप मेयर लालबाबू प्रसाद सहित अन्य विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समारोह में डॉ आर के शाह, इं. सुधांशु सिन्हा केपी श्रीवास्तव, पवन पुनीत चौधरी, अनिल कु वर्मा,विपुल शाह,रंजीत कुमार, पंकज कुमार,डॉ एम यू अख्तर,डॉ सुजीत सिंह मनीष कुमार, डॉ राजकिरण, डॉ आमिर नेहाल,रिजु कुमार, विनय कुमार सिंह, एवं लिओ क्लब से शुभम सर्राफ ,रोहन, राहुल, आर्यन ,मोहित, पुष्पम, अन्य लायन सदस्यों के साथ-साथ वीरेंद्र जालान पूर्व प्राचार्य विनय वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, अंगद सिंह चंदू मिश्रा विवेक गौरव हेमंत कुमार प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। यह जानकारी लायंस क्लब के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने दी है।