मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के जाने माने व्यवसायि सह समाज सेवी इबरारुल हक़ उर्फ़ लडन खान को उनके अच्छे व्यवकतित्व और सहज शुलभ नेतृत्व को देखते हुए बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के संयोजक विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने सौपा पत्र, पटना में आयोजित जदयू व्यवसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के सम्मलेन में श्री हक़ को जदयू व्यवसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत करते हुए पत्र सौपा गया,
इस दौरान श्री हक़ ने जदयू सुप्रीमो नितीश कुमार से लेकर प्रदेश के सभी वरीय नेताओ का आभार प्रगट किया विशेष कर जदयू व्यवसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदेश एवं अध्यक्ष सहित प्रदेश एव जिले के वरीय नेताओ का आभार प्रगट करते हुए उन्होंने ने कहा की जो जिम्मेवारी पार्टी ने मुझ पर विश्वाश जताते हुए सौपी है मै हर हाल में पूरा करने के लिए वचनवद्ध रहूँगा।
मेरी सत प्रतिशत कोशिश होगी की मै अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कार्यो से अपने माननीय प्रदेश के मुखिया श्री नितीश कुमार जी के बिहार के प्रति लक्ष की प्राप्ति का सहभागी बनू साथ ही मेरी कोशिश होगी की खाश कर व्यवसायी समाज को ये बताना की उनका सच्चा हितैशी कौन है क्या माननीय मुख्य मंत्री श्री नितीश कुमार से ज्यादा भी कोई व्यवसायियों के भला सोचने वाला है।
व्यवसायियो के लिए इस दौरान पार्टी के मार्गदर्शन में हम “ हाटे बाजार नितिशे कुमार अभियान के आलावा कई ऐसी कार्यक्रम कर व्यवसायीयो को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होगी और उन्हें बताना है की बिहार सरकार व्यवसायियों का असली हितैशी सरकार है वैसे बिहार के व्यवसायियो और उधोग पतियों को बिहार के नितीश सरकार पर पूरा भरोषा है |
बताते चले की इबरारुल हक़ उर्फ़ लडन खान जिले के दरियापुर संग्रामपुर के मूल निवासी है इसके साथ ही मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में रहते है | उनके मनोनय से जिले वासियों सहित जिले के व्यवसायी गण सहित बड़ी संख्या में लोगो ने जदयू प्रदेश नेतृत्व की सराहना करते दिखे इसके साथ ही श्री हक़ को बधाई देने वालो में डॉ.मिनातुल्लाह,
अवध बिहारी प्रसाद,शुशील कुमार सिंह,सन्तोष कुमार, नीरज श्रीवास्तव,शिशु जी,परवेज जी,राकेश कुमार,आशिफ खान,राजकिशोर पासवान,पप्पू कुमार, सरफराज आलम,आकिब जावेद,ई.हाशिम इकबाल सहित बड़ी संख्या में लोग बधाई दी।