- – सिपाही भी करवाई की जद में आया, महकमे में मची खलबली…
मोतिहारी/राजन द्विवेदी । एसपी डॉ कुमार अशीष ने भोपतपुर ओपी के प्रभारी जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध द्वारा अनुशासनहीनता, उद्दंडता के साथ मनमानेपन ढंग से कार्य करने का आरोप लगा है।
इसके साथ ही उनपर एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का गम्भीर आरोप लगा है। इसको लेकर पुलिस कप्तान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है। वही पुलिस अधीक्षक ने पीटीसी सिपाही-416 प्रेमजीत सिंह को उनके द्वारा बरती गई अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं उद्दंडता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसपी की उक्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गया है। पुलिस कप्तान द्वारा ससमय ईमानदारी से कर्तव्य निष्पादन एवं जनता के प्रति व्यवहार में सौजन्यता एवं विनम्रता पर अभूतपूर्व बल देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को विधिसम्मत रूप से कार्य करने का बार बार स्पष्ट निर्देश दिया गया है। पुलिकर्मियों के कार्य निष्पादन के समीक्षोपरांत निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की कोताही होने पर पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।