-मैं मोदी मंदिर का पुजारी हूं, अगर पुजारी प्रसाद बांटने में कोई गलती कर दें तो मंदिर ना तोड़ें: राधामोहन सिंह
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह के नामांकन दाखिले के अवसर पर एतिहासिक गांधी मैदान मोतिहारी में नामांकन सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनडीए के दिग्गज नेताओं ने संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार बनाने और देश को विकसित करने की अपील किए।
इस अवसर पर मौजूद बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि राधामोहन सिंह ने लंबे समय से जनसंघ एवं भाजपा को सींचा है। जिसको लेकर पीएम मोदी ने उन्हें किसानों की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री बनाया था। केंद्रीय मंत्री के पद पर रहने के बाद राधामोहन सिंह ने 1 करोड़ किसानों के खाते में 6-6 हजार की राशि भेजने का काम किया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गति में इजाफा हुआ है। और इसबार देश के गरीबों का अब बिजली बिल शून्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी नहीं लेकिन गरीब जरूर हटाये है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 25 मई को कमल पर बटन दबाएंगे तब ही केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी और विकसित भारत बनेगा।
साथ ही मोदी- नीतीश को मजबूत करेंगे तब ही माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। वही स्थानीय निवर्तमान सांसद सह लोकसभा प्रत्यासी राधामोहन सिंह ने कहा कि यह चुनाव जरूर है लेकिन कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मोदी मंदिर के पुजारी है अगर पुजारी प्रसाद बांटने में कोई गलती कर दे तो मंदिर को नही तोड़ना चाहिए।
वही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव देश बनाने और बिहार बचने का चुनाव है। एक के पास 140 करोड़ जनता है, जबकि दूसरे के पास केवल गिनती भर अपना परिवार है। इसके लिए वे राधामोहन सिंह के पक्ष में कमल पर वोट डाल पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
वही आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालटेन युग समाप्त हो गया,एनडीए गठबंधन पूरी तरह ततपरता के साथ सचेत है और एकबार पुनः मोदी को पीएम बना देश को विकसित करना जरूरी है। वही लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि तूफान आंधी चल रही है महागठबंधन कही नही है।
कमल पर वोट डालने की अपील की। वही बिहार सरकार के मंत्री उमेश कुशवाहा, शाहनवाज हुसैन राष्ट्रीय प्रवक्ता, संतोष मांझी सुमन मंत्री बिहार सरकार, जनक चमार मंत्री बिहार सरकार, हरि सहनी मंत्री बिहार सरकार, ढाका विधायक पवन जायसवाल सहित अनेक एनडीए नेताओ ने मंच पर अपनी बातें रखीं।