कहा 22 से जिले में होगी पोलियो अभियान की होगी शुरुआत
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 22 सितम्बर से प्रारम्भ होना है उसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुआ।
जिलाधिकारी ने बताया की महादलित टोले से पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने जिले के प्रभारी सीएस डॉ श्रवण कुमार पासवान एवं डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा से पल्स पोलियो अभियान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी लीं।
उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिया की निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा इस अभियान में दवा से वँचित न ऱह पाए। इस दौरान किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बैनर, पोस्टर लगाकर प्रचार- प्रसार करने को कहा।
प्रभारी सीएस डॉ श्रवण कुमार पासवान ने उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारीयों को कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व सभी उपयोगी साधन जैसे वैक्सीन कैरियर, कोल्डबाक्स की सफाई व मरम्मत करा लेने को कहा, एवं व्यवस्था के सुदृढीकरण का निर्देश दिया।
वहीं सीडीपीओ को निर्देश दिया की आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका सभी उपस्थित रहेंगी, बिना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लिखित आदेश के किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जानी चाहिए।उन्होंने प्रशिक्षण के साथ ही व्यवस्था की त्रुटीयों को दूर करने का निर्देश दिया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा की अभियान 22 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलेगा जिसमें जिसमे 25 सितम्बर को जिउतिया व्रत के कारण कार्य नहीं होगा जबकि पुन: 26, 27 को घर- घर भ्रमण होगा और 28 को बीटीम होगा।उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता कार्यक्षेत्र में वितरण, उसके उपयोग की जानकारी दी।
यूनिसेफ़ के धर्मेन्द्र कुमार, एवं डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ मनोज तुमराडा ने बताया कि इस बार के अभियान में 1871 घर- घर टीम, 303 ट्रांजिट टीम, 631 पर्यवेक्षक, के द्वारा कार्य किये जाने की योजना है।उन्होंने बताया की भारत – नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों से भी सहयोग लिया जाएगा।
इस दौरान बॉर्डर एरिया वाले क्षेत्र पर टीकाकरण को लेकर एलर्ट रखा जाएगा, नेपाल से आने वाले बच्चों पर विभाग की विशेष नजर रहेगी। वहीं डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा जिले के कल्याणपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 15 सितंबर को टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन होना है इसलिए भी सभी को एलर्ट रहना है।
मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी, जिला सुचना जनसंपर्क पदाधिकारी,डब्ल्यूएचओ एसएमओ, यूनिसेफ़, सिफार के जिलाप्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ,व अन्य लोग उपस्थित थे।