मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) के सहयोग से मोतिहारी प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और इसके प्रभावी संचालन के लिए विद्यालय के कर्मचारियों और समिति के सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई।

बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य तेतरी देवी ने की। इस अवसर पर बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के हामिद रज़ा ने कहा कि बिहार राज्य एक बहु आपदा प्रभावित राज्य है, जो प्रतिवर्ष प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं से प्रभावित होता रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि इन आपदाओं से बच्चों का जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित होता है और इस स्थिति से निपटने के लिए समुदाय के हर स्तर पर आपदा प्रबंधन की समझ और तैयारी आवश्यक है।
हामिद रजा ने बैठक के दौरान कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि बाल रक्षा भारत देश भर में बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों को आपदा से सुरक्षा देना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के जीवन पर आपदाओं के प्रतिकूल प्रभाव को कम करना, विद्यालयों में नियमित शिक्षा को बाधित होने से बचाना और आपदा जोखिम को कम करने के उपायों की पहचान करना है।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों को आपदा के जोखिमों के प्रति जागरूक करना और उनकी क्षमता को बढ़ाना है ताकि वे किसी भी आपदा के दौरान तुरंत और सही कदम उठा सकें।
श्री रजा ने बताया कि विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय परिसर को आपदा जोखिम से सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमें बच्चों में आपदा प्रबंधन की एक सकारात्मक संस्कृति विकसित करनी होगी, ताकि वे न केवल अपने विद्यालय बल्कि अपने समुदाय को भी आपदाओं से सुरक्षित रख सकें।”
समिति के सदस्यों को यह भी बताया गया कि स्कूलों में आपदा सुरक्षा कार्यक्रमों को नियमित शिक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और समझ बनी रहे। मौके पर बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) के सत्य प्रकाश, राजू पटेल, शिक्षक मनोज राम, नेहा कुमारी, सुबैया खातून, नाजिया खातून, रितिका कुमारी, जूही कुमारी, रंजू कुमारी, सपना कुमारी, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, राजन यादव, राजा कुमार, रीना कुमारी, प्रेमचंद प्रसाद और तेतरी देवी मौजूद रहीं।