चंपारण : अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर आशीफ अली भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिले के भारत – नेपाल सीमा रक्सौल से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर शाकिर रेजा उर्फ आसिफ अली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास कई आपत्तिजनक दस्तावेज सहित उसके दर्जनों फर्जी पहचान पत्र मिले हैं। जानकारी के अनुसार भारत- नेपाल सीमा को जोड़ने वाले रक्सौल के मैत्री पुल से सघन जांच के दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई।

इसपर भारत और नेपाल में कई मामले दर्ज हैं।आसिफ अली नेपाल भागने के फिराक में था। गिरफ्तार गैंगस्टर के पास से से 12 विभिन्न पहचान पत्र मिले हैं। दो पहचान पत्र में उसका नाम शाकिर रेजा लिखा है, जबकि अन्य दस पहचान पत्रों में आसिफ अली लिखा हुआ है।

वह कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र स्थित शाहनगर कुजीबाना गांव का रहने वाला है।गैंगस्टर शाकिर रेजा उर्फ आसिफ अली पर आरोप है कि वो नेपाल में पाकिस्तानी फंडिंग करता था। वहीं हवाला के पैसे को भारत पहुंचाना उसके ही जिम्मे था। आसिफ हवाला के आरोप में नेपाल के जेलों में और दूसरे कई मामलों में भारत की जेलों में सजा भी काट चुका है।

उसके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दस अलग-अलग मामले दर्ज हैं। शाकिर रेजा पर नेपाल में पाकिस्तान से हवाला के माध्यम से रुपया के लेन देन का भी आरोप है। स्थानीय पुलिस समेत कई भारतीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।