मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का भागलपुर से वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसको सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सैकड़ों किसानों के साथ देखा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित जनशक्ति की पूर्ति करने तथा एनएपी के तहत परिकल्पित राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना करना आवश्यक है।

सीओई परियोजना के तहत प्रस्तावित बड़े पैमाने पर आईवीएफ गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तकनीकी जनशक्ति को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। केवीके मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 33.80 करोड़ रुपये के निवेश से उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है। उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया।
जिससे पशुपालक किसान लाभांवित होंगेउन्नत देसी गायों के नस्ल सुधार होगा। देसी गौशाला के तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्नत पशुचारा के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्नत देसी गाय के नस्लों का भ्रूण प्रदान किया जाएगा जिससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।