चंपारण : नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सहित छौड़ादानो के जमादार व महिला सिपाही सस्पेंड

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के पुलिस महकमे में लापरवाही, उदासीनता व रिश्वतखोरी की अब कोई जगह नही है। इन सब मामलों पर पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष गम्भीर है। बताया कि हालिया घटित आपराधिक घटनाओं में ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य में बरती गयी उदासीनता एवं लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।

इस कड़ी में 2 अप्रैल की रात्री पहाडपुर एवं नगर थाना अंतर्गत हुई एटीएम से पैसा चोरी की घटना के दौरान गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही पर कार्रवाई हुई है। इस मामले में पुअनि कामेश्वर सिंह पहाडपुर थाना, पुअनि अनिल कुमार सिंह, नगर थाना के अतिरिक्त पुनि विजय प्रसाद राय, थानाध्यक्ष नगर एवं पुअनि किशुनदयाल महतो, प्रभारी थानाध्यक्ष पहाडपुर से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

वही पु.अ.नि. संदीप कुमार, थानाध्यक्ष पहाडपुर द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त मालिक मिश्रा पिता स्व. आनंद मिश्रा सा. मंगुराहा थाना पहाडपुर डाकपाल को थाना से छोडने एवं मामले के लीक होने और पुन: गिरफ्तार कर थाना लाने में संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्यहीनता उजागर हुआ है। इसको लेकर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इसके अलावे नगर थाना के परि. पु.अ.नि. अम्बेश कुमार द्वारा नगर थाना कांड सं0-220/22 के गिरफ्तार अभियुक्त से केस में सहयोग करने के नाम पर पैसा की मांग किया गया था। इस आरोप में अम्बेश कुमार को निलंबित कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इधर गम्भीर आरोप छौड़ादानो पुलिस पर है।

उक्त थानान्तर्गत मटर चौक पर उपप्रमुख पति रमेश यादव को अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के तत्काल बाद थाना की गश्ती गाडी मटर चौक से गुजरी परन्तु भीड को देखकर भी गश्ती गाडी रुक कर पुछताछ करना मुनासिब नहीं समझी।

इस लापरवाही के आरोप में गश्ती में प्रतिनियुक्त स.अ.नि. मो. राशिद अहमद, सशस्त्र बल के महिला सिपाही-1676 सुनिता कुमारी को निलंबित किया गया है व अन्य जवानों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। एसपी डॉ कुमार के उक्त कार्रवाई से विभाग के अंदर हड़कम्प मच गया है।