चंपारण : बीमार होने से पूर्व शेराजेम से जुड़े और रहे सदा स्वस्थ: लालपरी

मोतिहारी
  • समारोह पूर्वक शेराजेम मोतिहारी केंद्र का चांदमारी चौक पर हुई रीलांचिंग

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। आज शेराजेम मोतिहारी इकाई के न्यू प्लेसमेंट को लेकर समारोह पूर्वक रीलांचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी वृद्ध महिला लालपरी देवी ने फिता काट कर किया। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि शेराजेम कंपनी के संयुक्त निदेशक सरफराज खान, प्रबंध निदेशक संजय अवस्थी ने सेहत की दुनिया में शेराजेम की भूमिका को आज के दौर में सभी के लिए आवश्यक बताया।

वहीं कंपनी के मोतिहारी केंद्र के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मुफ्त में पंद्रह दिन डेमो के माध्यम से मशीन के द्वारा थेरेपी होती है।

अगर आप बुमार होने के पूर्व इसके इस्तेमाल में लोग चले आएं तो डायबिटीज, एस्पआइनल, सर्वाइकल, हार्ट, बीपी एवं थाइराइड जैसी गंभीर बीमारी से बगैर किसी दवा के स्वस्थ होंंगे। कार्यक्रम में सेमिनार का भी आयोजन किया गया। स्वस्थ रहने के टिप्स बताए गए।