चंपारण : अररिया के पत्रकार की हत्या पर मोतिहारी में एन यू जे संगठन के पत्रकारों ने काला विला लगा कर किया विरोध प्रदर्शन, दी गई श्रद्धांजलि

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण एन यू जे ( बिहार) के तत्वधान में अररिया के पत्रकार विजय कुमार यादव की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने काला बिला लगा कर गांधी स्मारक मोतिहारी में प्रतिरोध मार्च निकाला । साथ ही दिवाग्त पत्रकार की मौत पर श्रद्धांजलि और शोक सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व सगठन के जिला संयोजक राजन दिवेदी और वरिष्ट पत्रकार राकेश कुमार ने करते हुवे कहा की सुशासन की सरकार में अब तक 7 पत्रकारों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

इसके वावजूद भी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है । इस दौरान मांग किया गया की पत्रकार विजय की हत्यारों को शीघ्र सासन प्रशासन गिरफ्तार करें और स्पीडी ट्रायल चला कर कठोर सजा दिलाये। साथ ही पीड़ित परिजनों को 25 लाख का मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।

वही श्रद्धांजलि सभा और प्रतिरोध मार्च में शामिल पत्रकारों ने अपनी सहमति दी। साथ ही प्रतिरोध मार्च में अलग -अलग पत्र, पत्रिका, न्यूज़, यूट्यूब ,वेब चैनल, बेवसाइट पोर्टल से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया।