मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में आज एक दिवसीय बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत गोष्ठी के आयोजन में श्रम विभाग, बाल संरक्षण इकाई, जिला नियोजन विभाग, चाइल्डलाइन, बाल देखभाल संस्थान, विकास मित्र, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर शामिल हुए।
इस अवसर पर श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर श्रम विभाग ने सघन्य विमुक्ति का अभियान चलाया है । इसके अलावा जिले में बाल श्रम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। श्रम विभाग ने अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विमुक्त किये गये बाल श्रमिकों का पुनर्वास के लिए उचित पहल कर रही है।
जिला नियोजन पदाधिकारी माधव मुकुंद ने कहा कि उनके नियोजन विभाग किशोर एवं किशोरियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं अवसर प्रदान कर रही है। बाल कल्याण समिति के सदस्य दिग्विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय में अभी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति को और मजबूत करने की जरूरत है।
इस अवसर पर बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के पीयूष कुमार ने चाइल्डलाइन को संबोधित करते हुए उनकी भूमिका और बच्चों से संबंधित कानून एवं अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह, बाल व्यापार के मुद्दे पर विभिन्न कानून के प्रावधानों की चर्चा की । उन्होंने चाइल्डलाइन की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि चाइल्डलाइन एक इमरजेंसी आउट रीच सर्विस है जिसका काम बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने बाल संरक्षण पद्धति को मजबूत करने की भी बात कही ताकि बच्चों का संरक्षण एवं पुनर्वास अच्छे ढंग से हो सके। उन्होंने सभी विभागों के साथ समन्वय पर जोर डालते हुए बोला कि यह महत्वपूर्ण कड़ी है और जब तक के विभिन्न विभागों में समन्वय नहीं होगा तब तक हम बच्चों के पूर्ण सुरक्षा एवं विकास की बात नहीं कर सकते।
इस गोष्टी का संचालन उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने किया। वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार रामप्रकाश उमेश प्रसाद सिंह, चाइल्डलाइन के अभिषेक कुमार, बाल गृह के कृष्णा कुमार पी ओ, मोहम्मद इम्तियाज आलम काउंसलर, महेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, श्रवण कुमार, खुशबू कुमारी, पूनम सिंह, सुनीता कुमारी, प्रिंस कुमार, चंदा देवी, उज्जवल कुमार, संजीव कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, आशा कुमारी, अनंत राम सहित अन्य लोग मौजूद मौजूद थे।