चंपारण : गांव गांव में जाकर गांधी जी के विचारों और सिद्धांत को स्व. प्रभूनाथ पांडेय ने किया था प्रचार प्रसार

मोतिहारी
  • श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद, विधायक, भाजपा व कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित बुद्धजीवियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता स्व प्रभुनाथ पाण्डेय ने करीब 90 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए। आजादी के बाद से वे 80 के दशक तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में अपनी भूमिका निभाई। वे जीवनपर्यंत समाज की सेवा में जुटे रहे।

इस दौरान स्व पाण्डेय भू आंदोलन व ग्राम स्वराज एवं खादी ग्राम उद्योग से जुड़ कर समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा किए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने श्रद्धांजलि सभा में बताया कि उनके जीवन पर गांधी के चरित्र का गहरा छाप रहा।

स्व पाण्डेय अपने जीवन काल में गांव गांव में गांधी के विचारों व सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार करते रहे। वें अपने पीछे दो पुत्र मंकेश्वर पाण्डेय,सन्तेश्वर पाण्डेय, तीन पुत्रियों शोभा, सुनीता व गूंजा,दो पौत्र दीप प्रकाश व कान्हा कुमार,दो पौत्री शाम्भवी स्नेह एवं श्रुति सुमन सहित नाती व नातिन से भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सांसद राधामोहन सिंह,पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रताप सिंह,जिला कांग्रेस अध्यक्ष गप्पू राय, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, जिलापार्षद अभय गुप्ता, मुखिया विजय साह,

एनयूजे पूर्वी चंपारण के जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजन द्विवेदी, एनयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संजय कौशिक, एनयूजे चकिया अनुमंडल संयोजक वरीय पत्रकार संजय सिंह एनयूजे के सदस्य पत्रकार विनय भारद्वाज, विनय सिंह आदि शामिल है।