चंपारण : लीचीपुरम उत्सव समिति ने किया मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों का किया इलाज

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील संस्था लीचीपुरम उत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को जिले के मेहसी स्थित राजकीय तिरहुत उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा मरीज़ों का इलाज किया गया। इसमें सबसे ज्यादा आंख के मरीजों का इलाज किया गया।

जिसे चंपारण के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मेजर एबी सिंह ने जांच कर उन्हें उचित इलाज के लिए अपना परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि मेहसी मेरी मातृभूमि है। यहां के रोगियों की सेवा में सदैव रहेंगे। वही मेहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मोहम्मद अशरफ एवं डॉक्टर मोहम्मद अनवर आलम ने सामान्य मरीजों का इलाज किया। महिला रोगियों की जांच डॉक्टर शाइदा ने की।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी का काफी सराहनीय योगदान रहा। डॉक्टर मेजर एबीसी ने नेटवर्क के गंभीर मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन हेतु मोतिहारी आने की सलाह दी है जहां वे मोतियाबिंद से लेकर अन्य रोग की जांच कर उसका इलाज करेंगे।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार टुन्नू, समिति के संरक्षक सत्यदेव राय आर्य, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, चंद्रभूषण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, हामिद रजा, सफी अहमद खान, मंजय चौरसिया, बच्चा ठाकुर, शाहनवाज आलम, रोशन कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।