मोतिहारी / राजन द्विवेदी। लायंस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ‘रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक’ में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्वेस्ट इन इंडिया फाउंडेशन की ओर से मोतिहारी के सेंट जेवियर्स स्कूल पटखौलिया में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट 322 E के लायंस क्वेस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सत्यम कार्तिकेय वत्स के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान, जोन चेयरपर्सन सुजीत सिंह ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए अपने छुट्टी के समय में घर के आस पास पौधे लगाने व आस पड़ोस को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक रखने का आग्रह किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से निम्बू, आंवला बेल सहित कई छायादार पौधे लगाये व उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि क्वेस्ट के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन देश भर में किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। वृक्षारोपण के दौरान लायंस क्लब ऑफ़ मोतिहारी के अध्यक्ष त्रिलोक कुमार, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल के साथ विद्यालय प्राचार्य आशीष शुक्ला, रोहिता खेश उपस्थित रहे।