मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पटना से शुरू हुई लव-कुश रथ यात्रा सतीश कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए आज मोतिहारी पहुंची। अवधेश चौक के निकट कोल्हुअरवा में जिला मंत्री भाजपा विनोद कुशवाहा के निवास स्थान के निकट उक्त रथ का भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निर्धारित भव्य कार्यक्रम को लेकर 02 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना के भाजपा कार्यालय से लव-कुश रथ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना। यह लव-कुश रथ पूरे बिहार में घूमने के बाद विभिन्न जगहों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि आज लव-कुश समाज बिहार के द्वारा लव कुश रथ यात्रा निकाला गया है। लव-कुश रथ यात्रा बिहार के हर जिले में जाकर ये बताएगा कि कितने साल से राममंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा थी।
आज 450 वर्षों के बाद इस मंदिर का निर्माण हो रहा है और इसके लिए लव-कुश समाज रथ यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, जिला महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, महावीर पासवान,
विजय मिश्रा, अजित सिंह, मुकेश कुशवाहा, बिट्टू कुशवाहा, सत्यनारायण महतो, राजू प्रसाद, कपिल कुशवाहा, जयपाल कुशवाहा, कमलेश पासवान, ध्रुव प्रसाद, शिवजी प्रसाद, राकेश कुशवाहा, पप्पू साहनी, लालबाबू चौधरी, राकेश चौरसिया, टिंकू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।