चंपारण : वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का महाकुंभ कल, तैयारी पूरी

मोतिहारी

राष्ट्रीय लोक अदालत की सुविधा को बने हैं 22 न्यायिक बेंच, जिसमें 18 बेंच व्यवहार न्यायालय मोतिहारी, तीन अनुमंडलीय न्यायालय सिकरहना तथा 1 अरेराज में

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी / दिनेश कुमार। वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का महाकुंभ शनिवार को व्यवहार न्यायालय मोतिहारी तथा अनुमंडलीय न्यायालय अरेराज एवं सिकरहना ढाका में लगेगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राधिकार सभा भवन में 10.00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवल,पुलिस अधीक्षक कांतेष कुमार मिश्रा, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व सचिव डा0 नरेंद्र देव संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आगाज करेगें।

प्राधिकार के सचिव सह सब जज अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 9 मार्च को होने वाले लोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में दस हजार मामले निपटारे का लक्ष्य है।

इसके लिए जिला के सभी बैंक पदाधिकारियों, इंश्योरेंस, वन विभाग, माप-तौल, टेलिफोन, विद्युत विभाग, क्लेम वाद,श्रम न्यायालय, बाल मजदूरी सहित दो दर्जन विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक कर वादों के निष्पादन को लेकर चर्चा हुई है।

वहीं निलाम-पत्र, व्यवहार न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों ,परिवार न्यायालय में लंबित समझौता के आधार पर सुलहनीय वादों , सिविल मामले के सुलहनीय वादों सहित अन्य मामलों के सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत ऐतिहासिक बने इसके लिए जिला विधिज्ञ संघ के विद्वान अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायाधीशों को आमंत्रित किया गया है। विधिज्ञ संघ के महासचिव डा.नरेंद्र देव ने सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में हर संभव योगदान करें।

  • राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिए बने हैं 22 बेंच

राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निष्पादन के लिए आने वाले पक्षकारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए 22 न्यायिक बेंच का गठन किया गया है। जिसमें अठारह न्यायिक बेंच व्यवहार न्यायालय मोतिहारी तथा तीन न्यायिक बेंच अनुमंडलीय न्यायालय सिकरहना ढाका एवम एक न्यायिक बेंच अनुमंडलीय न्यायालय अरेराज में बना है। प्रत्येक बेंच में एक न्यायधीश,दो पैनल अधिवक्ता, एक न्यायिक कर्मी एवम एक पिऊन रखे गए है।