मोतिहारी न्यायालय परिसर में वादों के निष्पादन को लेकर बने हैं 13 न्यायिक बेंच
Motihari/Dinesh Kumar : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। प्राधिकार के सचिव सह सब जज अजय कुमार मल्ल ने बताया कि वर्ष के अंतिम मेघा राष्ट्रीय लोक अदालत में दस हजार वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। पक्षकारों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए 13 न्यायिक बेंच बनाये गये है। जिसमें 10 न्यायिक बेंच व्यवहार न्यायालय मोतिहारी, 2 न्यायिक बेंच अनुमंडलीय न्यायालय सिकरहना ढाका व एक न्यायिक बेंच अनुमंडलीय न्यायालय अरेराज में बनाये गये है। प्रत्येक न्यायिक बेंच में एक न्यायाधीश व दो पैनल अधिवक्ता होगें। वहीं वादों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रत्येक बेंच में दो न्यायिक कर्मी रखे गये है। पक्षकारों को न्यायालय परिसर में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए उन्हें सुझाव देने के पारा विधिक स्वंय सेवक कार्य करेगें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के आपराधिक सुलहनीय वादों, सिविल मोकदमें, कुटुंब न्यायालय के वाद, बैंक ऋण,इंश्योरेंस क्लेम वाद, निलाम वाद, टेलिफोन, माप तौल, वन विभाग, श्रम विभाग आदि में लंबित वादों का निष्पादन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के समारोह का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव,प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष, जिला विधिज्ञ संध के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व सचिव डा. नरेंद्र देव संयुक्त रूप से करेगें।