मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मोतिहारी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 इश्तहार वारंटी, 1 गैर जमानतीय वारंटी और 15 शराबी शामिल हैं। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने चौकीदारों के सहयोग से यह छापेमारी की और इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए वारंटी कई मामलों में वांछित थे, जबकि शराब पीने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।