चंपारण : धनौती नदी से मोतीझील को जोड़कर जलधारा प्रवाह की निरंतरता बनाएं : डीएम शीर्षत कपिल

मोतिहारी

नदी में सिल्ट एवं मिट्टी की साफ- सफाई को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

मोतिहारी / राजन द्विवेदी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज धनौती नदी में अवरुद्व जलधारा के प्रवाह को अनवरत बनाएं रखने के लिए नदी में सिल्ट एवं मिट्टी की साफ सफाई से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि मोतिहारी के ऐतिहासिक मोतिझील में जलधारा प्रवाह की निरंतरता बनाए रखने के लिए धनौती नदी से जोड़कर मोतिझील में जलधारा को निरंतर किया जाए।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धनौती नदी में अवरुद्व जलधारा का निरंतर प्रवाह के लिए नदी से मिट्टी एवं शील्ट हटाने के लिए स्थलीय जांच करते हुए नदी की साफ सफाई का आवश्यक कार्य शीघ्र सुनिश्चित करें। मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व शाखा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, एसडीपीओ अरूण गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नगर आयुक्त मोतिहारी, अंचलाधिकारी तुरकौलिया एवं बंजरिया सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।