चंपारण : बिहार के हर घर से एक युवक को उद्यमी बनाएं, मोदी सरकार कर रही है मदद : शहनवाज

मोतिहारी

– भारत में आत्मनिर्भरता के नित नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं : राधामोहन सिंह

– भाजपा लघु उद्यमी प्रकोष्ठ के उद्यमी महासम्मेलन का हुआ आयोजन

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। आज महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में भाजपा लघु उद्यमी प्रकोष्ठ के उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन राज की अध्यक्षता एवं संचालन में हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उद्योग मंत्री, बिहार सरकार सदस्य बिहार विधान परिषद सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ मयंकेश्वर सिंह ने किया। श्री हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय बड़ा नहीं होता बल्कि वह व्यक्ति बड़ा होता है जो उस मंत्रालय को बड़ा बनाता है।
श्री हुसैन ने कहा कि जब मैं उद्योग मंत्री बना तो बिहार में 17 एथेनॉल प्लांट लगाये। मक्का किसानों की आमदनी दुगुनी करने की मोदी जी के वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को अगर काम मिलेगा तो लघु उद्योग के माध्यम से मिलेगी। बिहार की प्रगति उद्योग के माध्यम से ही संभव है। बिहार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से युवा, महिला, अनुसूचित अर्थात हर वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है।

श्री हुसैन ने कहा कि देश भर में टेक्सटाइल बनाने वाले कारीगर बिहारी हैं। हम नेनटेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी बना कर उन्हें बिहार में काम करने का अवसर प्रदान किया। बिहार की एक मानसिकता है कि हमारा बेटा आईएस, आपीएस, डॉक्टर, इंजीनयर बनेगा लेकिन गुजरात की मानसिकता है कि मेरा बेटा अंबानी और अडानी बनेगा। मानसिकता बदलने की जरूरत है। घर में एक नौजवान को उद्यमी बनाइये। हम नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से मोदी सरकार आई है रोजगार सृजन के कार्यक्रम के माध्यम से बड़े काम हुए हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाएं लखपति बनी हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित हुए हैं।

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रतिबद्ध है कि उद्योग के माध्यम से भारत के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाये जो रोजगार देने वाले बनें। आज भारत की उद्योग नीति के कारण देश भर में लघु और सूक्ष्म उद्योग स्थापित हो रहे हैं और आत्मनिर्भरता ने नित नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं।

उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कई अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन में मंच पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र एवं राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,

नीता शर्मा के साथ श्रोताओं में प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता सुधांशु रंजन एवं संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, राजन मिश्रा, सह संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ गुड्डू सिंह, सुभाष कुशवाहा एवं रंजीत गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बब्लू पासवान, जिला संयोजक व्यवसायी प्रकोष्ठ धर्मेंद्र स्वर्णकार, ओमप्रकाश सिंह, मिश्रा, संजय ठाकुर सहित मोतिहारी संगठन जिला के बड़ी संख्या में लघु उद्यमी उपस्थित थे।