चंपारण : बिहार दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का किया आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। स्थानीय गांधी मैदान में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रवाना किया।

दौड़ 5 किलोमीटर के लिए निर्धारित थी जो गांधी मैदान से बलुआ चौक राजा बाजार होते हुए चांदमारी चौक तक गया और फिर वहां से वापस लौटा। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ दो हिस्सा में कराया गया। एक में केवल पुरुष प्रतिभागी भाग के लिए दूसरी में महिलाएं।

दोनों ही श्रेणी में 10 नंबर तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।