मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस डाल -डाल तो अपराधी पात-पात वाली कहावत चरितार्थ करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज फिर बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने सुबह करीब सात- आठ बजे ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी रोड स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के आफिस में कर्मचारियों को एक कमरे में बंधक बना करीब 15 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। बताया जाता है कि तीन बाइक से छह की संख्या में आए सभी अपराधी मास्क लगाये हुए थे और उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था। अपराधियों ने सभी कर्मियों को पहले एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद दो दिनों के कलेक्शन का करीब 15 लाख रुपया लूटकर फरार हो गए।
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पीटा और एक कर्मी इमरान को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने घटना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए रोक लिया है। पुलिस इस लूट की घटना को संदेहास्पद मान रही है। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी को खंगाल रही है।
वहीं फाइनेंस कंपनी के ब्रांच को सील कर दिया गया। किसी को भी ब्रांच के अंदर आने जाने पर रोक लगा दी गई है। मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि रिपोर्टिंग करके कैश मिला रहे थे। उसी दौरान हाथों में हथियार लिए अपराधी ब्रांच में घुसे और सभी कर्मियों को अपने कस्टडी में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया। कैश काउंटर के चाभी के लिए मेरे साथ मारपीट भी किए। ब्रांच में उस समय लगभग 15 लाख से अधिक कैश था, जिसे अपराधी लेकर चले गए।
इस संबंध में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है, क्योंकि सात बजे सुबह ब्रांच खोलने का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है। घटना के समय ब्रांच में मौजूद सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।