मोतिहारी / राजन द्विवेदी। महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के तहत पिपरा कोठी प्रखंड के दक्षिण ढेकहा पंचायत स्थित बेला जगतिया महादलित गांव में झांसी की रानी व सावित्रीबाई फुले किशोरी समूहों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजिली दी गई।
साथ ही महात्मा गांधी जी के 77 में शहादत दिवस पर संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बच्चों के मुख्य 4 बाल अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को दी गई।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर यह संकल्प लिया कि हम अपने आसपास अपने पास परोस देश और दुनिया भर में हैवानियत की जगह इंसानियत, नफरत की जगह मोहब्बत, हिंसा की जगह अहिंसा, द्वेष की जगह सद्भाव, साजिश की जगह आपसी भरोसा और विश्वास, बांटने की जगह जोड़ने, झगड़े की जगह दोस्ती,
युद्ध की जगह मैत्री, की राह बेहतर बनाने की ओर काम करेंगे। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा व जितेंद्र कुमार सिंह सहित विकास मित्र गुड़िया कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता लालू माझी, अनुष्का कुमारी, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चांदनी कुमारी, अंगूरी कुमारी, कामिनी कुमारी, गुंजा कुमारी, आरती कुमारी अनीशा कुमारी मनीषा कुमारी, अंजलि कुमारी, सहित बड़ी संख्या में बच्चे और उसके गार्जियन मौजूद थे।