चंपारण : संचार मंत्रालय ने दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य के रूप में आठ लोगों को किया नामित

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। संचार मंत्रालय, भारत सरकार ने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में आठ लोगों को नामित किया गया है। नामित सदस्यों में प्रकाश अस्थाना, मार्तण्ड नारायण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, आशीष रंजन, ऋषभ झा एवं निखिल रंजन शामिल हैं।

आज दूरसंचार कार्यालय में जिला दूरसंचार प्रबंधक हरेंद्र कुमार ने उक्त आशय का पत्र जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गुलरेज शहजाद को सौंपा। उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता भाजपा सुधांशु रंजन के साथ अभयंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

उक्त व्यक्तियों को दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य नामित करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक,

लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मयंकेश्वर सिंह, जिला प्रभारी वरूण सिंह, विवेकानंद पाण्डेय, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष कुमार विजय उर्फ टिंकू जी, कार्यालय मंत्री रवि रंजन उर्फ़ पप्पू पाण्डेय, जिला प्रवक्ता बसंत मिश्रा एवं सुधांशु रंजन ने सांसद मोतिहारी पूर्व मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नामित सदस्यों को बधाई दी है।