चंपारण : मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, छूटें हुए बच्चों को चिन्हित कर किया गया टीकाकरण

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज तुरकौलिया प्रखंड के मजूराहां के प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 1, दलित बस्ती में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकौलिया के प्रभारी एमओआईसी डॉ. धीरज कुमार ने जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम के तहत चिन्हित छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया। वही संयम कुमार, माता- कांति माझी, नंदन कुमार, पिता- महाराजा मांझी, शबनम कुमारी, पिता – जितेंद्र मांझी सहित अन्य बच्चों का टीकाकरण् किया गया।

इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ, डीपीएम, एएनएम, जिला स्तरीय प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी सहयोगी संस्था के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।