चंपारण : मोतिहारी व्यवसायी संघ ने की एसपी से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी व्यवसायी संघ की आज बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान व्यवसायी राहुल अग्रवाल को किसी दुर्भावना से प्रेरित होकर बार बार मारने या हमला जैसे मामलों में कई बार फंसाने के प्रयास किए जाने की निंदा करते हुए एसपी एवं जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर पीड़ित व्यवसाई राहुल अग्रवाल ने पर्याप्त साक्ष्य को दिखाते हुए बताया कि पत्रकार सागर सूरज ने दुर्भावनावश मुझे उन पर हुए कथित हमले में साजिशन फंसाया गया है। जबकि आज ही अपने फेसबुक पर स्वीकार भी किया है कि मैं हमले के मामले में किसी का नाम नहीं देना चाहता था, लेकिन पुलिस के दबाव में नाम अपने आवेदन में दे दिया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सागर सूरज पूर्व से भी कई मुकदमों में फंसाया और उन सभी में मुझे डिग्री मिली है। मौके पर मौजूद व्यवसाई संघ के मनमोहन शर्मा, चंदू मिश्रा, अंगद सिंह, डा विवेक गौरव, राम भजन, सिटिजन फोरम के वीरेंद्र जलान ने भी पुलिस प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की।