मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बीते कुछ दिनों में बदमाशों ने आपराधिक घटनाओं को तबाड़तोड़ अंजाम देते हुए पुलिस को नाकोदम कर दिया था। वहीं अब जिले में पहले से अपराध का ग्राफ कम होने लगा है। मोतिहारी पुलिस को अपराधियों को नकेल कसने में कामयाब होते दिख रही है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो शीर्ष अपराध सहित हत्या मामले में एक, एससी-एसटी में दो, एनडीपीएस एक्ट में एक, पुलिस पर हमला में एक, हत्या के प्रयास में 5 सहित कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही तेरह वारंटों का भी पुलिस ने निष्पादन किया है। साथ ही 44.750 किलोग्राम डोडा अफीम, 4.90 किलोग्राम अफीम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। छापेमारी की कार्रवाई कोटवा, मधुबन, पीपरा, तुरकौलिया एवं हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस ने करते हुए उक्त सफलता पाई है। साथ ही वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में 14, 500 रुपए जुर्माना वसूला है।
वहीं इसके पूर्व एसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में अपराधियों को सलाखों में डालें और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। अवैध शराब कारोबारी जेल में होने चाहिए और मद्य निषेध सह उत्पाद अधिनियम का सख्ती से पालन कराएं।