मोतिहारी / राजन द्विवेदी। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार में पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा को महती जवाबदेही मिली हैl स्टेट एसोसिएशन में श्री वर्मा को संयुक्त सचिव बनाया गया हैl यह घोषणा पिछलें दिनों पूर्णिया में साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की आहूत बैठक में की गईl
नई कार्यकारिणी की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर ने कीl बैठक में विधिवत रूप से चुनावी प्रक्रिया पूरी करते हुए 11 मेंबर वाले नई कार्यकारिणी का गठन किया गयाl स्टेट एसोसिएशन में श्री वर्मा को महत्वपूर्ण पद मिलने से जिले के खेल जगत में ख़ुशी का माहौल है।
जिले के जिला खेल पदाधिकारी सहित तमाम खेल संगठन के पदाधिकारी ने श्री वर्मा को बधाई दी हैl संयुक्त सचिव की जवाबदेही मिलने पर श्री वर्मा ने स्टेट सेक्रेटरी डॉक्टर कौशल किशोर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में साइक्लिंग गेम की गति को तेज करनी है।
कई जिलों में साइक्लिंग एसोसिएशन का गठन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगाl मनोनयन पर जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संघ के संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, संघ के संरक्षक नीरज शर्मा,
जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविन्द कुमार, जिला खो-खो संघ के सचिव मनीष रंजन, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव त्रिलोक कुमार, जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव शैलेन्द्र मिश्र बाबा, जिला ताईक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन,
ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ ईस्ट चम्पारण के सचिव राजेश कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विकास वत्स, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन कुमार, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अशफाक, संयुक्त सचिव अप्पू कुमार व अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी हैl